असम में हरियाणा का लाल शहीद, नम आंखों से दी गमगीन विदाई(VIDEO)

10/16/2019 4:18:13 PM

मेवात(एके बघेल): असम के नक्सल प्रभावित इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान हरियाणा का लाल खुर्शीद अहमद शहीद हो गया। शहीद बीएसएफ हवलदार खुर्शीद अहमद का शव मंगलवार को देर शाम उनके पैतृक गांव रायपुर पहुंचा। जहां बीएसएफ के जवानों ने सलामी दी और पूरे  राजकीय सम्मान के साथ शहीद को सुपुर्द ए खाक किया गया । इस दौरान डीएसपी अशोक कुमार अपने पुलिस जवानों के साथ गांव में मौजूद रहे। 



जानकारी के मुताबिक असम जिले के सिलचर इलाके के आसपास गत 14 अक्टूबर को बीएसएफ के 3 जवान एनआरसी ड्यूटी के लिए पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसमें हरियाणा का खुर्शीद भी शामिल था, उसी दौरान नक्सलियों की गोली ने खुर्शीद अहमद की जान ले ली। परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो उनके पैरों तले की जमीन निकल गई । 



बीएसएफ के एएसआई मंगल मशीह ने पत्रकारों को बताया कि नक्सल प्रभावित इलाके में हर वक्त जवानों पर मौत का साया मंडराता रहता है । गत 14 अक्टूबर को पेट्रोलिंग के दौरान खुर्शीद अहमद की शहादत हुई। उन्होंने बताया कि शहीद खुर्शीद अहमद के शव को पहले सिलचर लाया गया । उसके बाद कोलकाता लाया गया , फिर हवाई जहाज से दिल्ली एयरपोर्ट पर लाया गया। 



मंगल मशीह ने कहा कि फ्लाइट कई घंटे देरी से पहुंची। उन्होंने का जब शव एयरपोर्ट पर आया तो बीएसएफ के जवानों ने उसे सलामी देते हुए उनके पैतृक गांव रायपुर का रुख कर लिया7 सूरज ढलने के बाद बीएसएफ और पुलिस के अधिकारियों का काफिला जब खुर्शीद अहमद के शव को लेकर रायपुर गांव पहुंचा तो लोगों की आंखों से आंसू गिरने लगे। 

गांव के लोग ही नहीं बल्कि उनके साथ करीब 2 साल तक नौकरी करने वाले पूर्व सैनिक भी उन्हें याद कर गमगीन हो उठे। बता दें की नूह जिले के पुनहाना खंड के गांव रायपुर में जन्मे खुर्शीद अहमद 1989 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे। तीन भाइयों में खुर्शीद अहमद अकेले सरकारी सेवा में कार्यरत है। खुर्शीद अहमद दो बच्चों के पिता थे और अपने परिवार के साथ कई सालों से दिल्ली में रह रहे थे। 



वहीं परिवार के साथ दिल्ली में पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने कहा कि शुरुआत में खुर्शीद अहमद के खुदकुशी करने की खबर दी गई थी, लेकिन बाद में शहादत की खबर आई तो दिल और दिमाग अलग - अलग सोचने लगे । जिसे लेकर अंतिम विदाई देने में भी करीब 1 घंटे का विलंब हुआ । आखिरकार देर रात बीएसएफ हवलदार खुर्शीद अहमद को पूरे राजकीय शोक के साथ भारी भीड़ में अंतिम विदाई दी। 

Edited By

vinod kumar