रोडवेज हड़ताल: वेतन भत्ते के लिए नहीं, केवल निजीकरण का विरोध

punjabkesari.in Wednesday, Oct 24, 2018 - 11:06 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज): हरियाणा रोडवेज कर्मचारी अब अपने मुद्दे को जनता के बीच में लेकर पहुंचने लगे हैं। कर्मचारियों ने भिवानी की जाट धर्मशाला में एक सेमिनार का आयोजन किया। इस सेमिनार के माध्यम से कर्मचारियों ने वहां उपस्थित लोगों को बताया कि उनकी मांग किसी प्रकार के वेतन को बढ़वाने या फिर सुविधा पाने की नहीं है, बल्कि उनकी मांग यही है कि जो महकमा जनहित है उसका सरकार निजीकरण करके वहां रोजगार के अवसर को खत्म न करे। इस सेमिनार में ना केवल आम जन बल्कि कई पूर्व मंत्री वासुदेव शर्मा सहित कई राजनैतिक दलों के नेता भी शामिल हुए।

PunjabKesari

रोडवेज कर्मचारियों ने इस सेमिनार के माध्यम से लोगों को बताया कि उनका यह महकमा कई वर्षों से जनता की सेवा कर रहा है, तथा काफी लोग भी प्रतिदिन इसकी सेवा प्राप्त करके अपने गतंव्य तक पहुंचते हैं। अगर इस महकमे को निजीकरण हुआ तो लोगों को ही काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ेगा।

PunjabKesari

यूनियन नेता यादविरेन्द्र ने बताया कि ज्वाईंट एक्शन कमेटी ने ना केवल पूर्व के मंत्री बल्कि इस समय के एमसी, जिला पार्षद, पूर्व पार्षद व अन्य ऐसे नेताओं को बुलाया है जो जनता से जुड़े रहते हैं, उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चहाते है कि वे बातचीत के जरिए इस मामले को सुलझा लें।

वहीं कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री व कांगे्रसी नेता वासुदेव शर्मा का कहना था कि सरकार द्वारा निजीकरण किया जाना गलत है। उन्होंने कहा कि सरकार बातचीत के जरिए मामला सुलझाया जाए अन्यथा उन्हें मुंह की खानी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार अपना हठधर्मिता छोड़कर कर्मचारियों की मांगो को पूरा करे।

हरियाणा की हर खबर अब आपके वॉट्सऐप पर, सब्सक्राइब करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static