राहुल गांधी पर नया गाना-''सोनिया का बच्चा, अक्ल का कच्चा...''

punjabkesari.in Friday, Jan 18, 2019 - 07:07 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): हरियाणा सरकार के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रॉकी मित्तल अपने गानों को लेकर काफी चर्चाओ में रहते हैं। हाल ही में उनका गाना सिद्धू पाकिस्तानी एजेंट था। जिसके बाद अब उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसद में आंख मारने पर गाना बनाया है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'सोनिया का बच्चा, अक्ल का कच्चा संसद में आँख मारे।'

PunjabKesari

अपने गानों और स्टाईल को लेकर चर्चाओ में रहने वाले हरियाणा सरकार के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने राहुल गांधी के संसद में आँख मारने पर गीत बनाया है। जिसके बोल कुछ ऐसे हैं, 'सोनिया का बच्चा अक्ल का कच्चा संसद में आंख मारे।' इस गीत के माध्यम से रॉकी मित्तल ने जहां राहुल गाँधी को घेरने की कोशिश की है, वहीं उन्हें फुकरा और कॉमेडियन तक कह दिया है, जिससे विवाद खड़ा हो सकता है।

चुनावों से ठीक पहले आने वाले इस गाने को 22 जनवरी को लांच किया जाएगा। इससे पहले रॉकी मित्तल ने नवजोत सिंह सिद्धू पर गाना बनाया था। जिसमे उन्हें पाकिस्तानी एजेंट बताया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static