रेहान हत्याकांड: पकड़ा गया स्कूल प्रशासन का झूठ

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 01:23 PM (IST)

नई दिल्ली: साइबर सिटी के नाम से मशहूर हरियाणा के गुरुग्राम के नामी रयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के मासूम प्रद्युम्न की हत्या के बाद प्रशासन ने रेयान स्कूल के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है। वहीं अब इस मामलें में स्कूल प्रशासन का बड़ा झूठ पकड़ा गया है।
 PunjabKesari
परिजनों की मानें तो स्कूल प्रशासन द्वारा पहली बार इस घटना के पीछे ब्लू व्हेल गेम की बात कही थी। स्कूल प्रशासन की और से कहा गया था कि एक ओर उनका बच्चा स्कूल में किसी साजिश का शिकार हो गया और स्कूल की एक टीचर घर आकर कहती है कि उनके बच्चे ने इन दिनों सुर्खियों में आए ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेल के चलते खुदकुशी की है, जैसे की अन्य राज्यों में भी बच्चे इस तरह की हरकत कर रहे हैं। हांलाकि बाद में स्कूल प्रशासन ने इस मामलें में चुप्पी साध ली। 
PunjabKesari
वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर स्कूल में मासूमों की मौत कब तक मौत होती रहेगी? उस माता-पिता के बारे में सोचिए जिसके घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया। सवाल ये है कि आखिर माता-पिता इतने बड़े स्कूल में अपने बच्चों को क्यों भेजते हैं? मासूम के मर्डर के बाद कल बाकी पेरेंट्स ने स्कूल कैंपस में जमकर हंगामा किया था। आज भी ये पेरेंट्स स्कूल के बाहर जमा होकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static