रेयान स्कूल ही नहीं शिक्षा विभाग भी है बड़ा लापरवाह, RTI से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

10/27/2017 6:03:40 PM

गुरुग्राम(सतीश राघव): प्रद्युमन की हत्या के बाद जहां प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर लंबी चौडी बहस छिड़ने से लेकर सुरक्षा व्यवस्था को अौर बेहतर बनाने की कवायद शुरु हो चुकी है वही एक आरटीआई ने शिक्षा विभाग की बड़ी चूक का खुलासा किया है। आरटीआई ने खुलासा किया कि रेयान स्कूल भौंडसी में पिछले चार साल से शिक्षा विभाग के द्वारा कभी भी कोई जांच या निरीक्षण नहीं किया गया था।

नियम ये कहता कि शिक्षा विभाग न केवल सरकारी बल्की प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा के स्तर के साथ-साथ बच्चों से जुडी सुविधाओं और सुरक्षा के नियमों को सुनिश्चित करने का काम करेगा। जिसके लिए विभाग का समय समय पर इन स्कूलों में जांच निरीक्षण करना बेहद जरुरी है लेकिन हालात और दुर्भाग्य देखिए न तो कभी स्कूल मेनेजमेंट ने सुरक्षा की चिंता की और न ही शिक्षा विभाग ने कोई खबर लेने की जहमत ही उठाई।

आरटीआई में हुए इस खुलासे ने एक सवाल और भी खड़ा कर दिया है कि अगर इन चार सालों में एक बार भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल के अंदर जरा भी झांक कर देख लिया होता तो शायद प्रद्युम्न हमारे बीच होता।