रेयान स्कूल पहुंची CBI टीम, 3 लोग हिरासत में

9/23/2017 6:57:09 PM

गुड़गांव (रीतेश):आखिरकार प्रद्युमन के पिता की मेहनत रंग लाई। सी.बी.आई. ने रेयान स्कूल में 7 साल के मासूम प्रद्युमन की गला रेतकर हत्या के मामले में नए सिरे से जांच शुरू की। रेयान इंटरनैशनल स्कूल में पढऩे वाले 7 वर्षीय प्रद्युमन की गत 8 सितम्बर को स्कूल में ही हत्या की थी। सी.बी.आई. ने स्कूल के बस कंडक्टर अशोक कुमार, रेयान इंटरनैशनल समूह के क्षेत्रीय प्रमुख फ्रांसिस थॉमस व एच.आर. प्रमुख जियस थॉमस की अदालत से हिरासत मांगी जिन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। शुक्रवार रात सी.बी.आई. की 3 सदस्यीय टीम गुड़गांव पहुंची। मामले की जांच कर रही एस.आई.टी. ने अपनी पूरी जांच रिपोर्ट सी.बी.आई. को सौंपी। सूत्रों के अनुसार अब सी.बी.आई. ही चार्जशीट दाखिल करेगी। एस.आई.टी. में शामिल रहीं ए.सी.पी. तान्या ने बताया कि सी.बी.आई. को पूरे दस्तावेज सौंप दिए हैं और अब वही मामले की जांच कर रही है। शनिवार को भी 3 सदस्यीय जांच टीम रेयान स्कूल पहुंची और वारदात वाली जगह से जांच शुरू कर दी। इस दौरान 12 सदस्यीय फोरैंसिक टीम भी रेयान इंटरनैशनल स्कूल पहुंची। 

बताया जाता है कि फोरैंसिक टीम से भी सी.बी.आई. ने जानकारी हासिल की। जांच करने पहुंची टीम ने स्कूल के स्टाफ से काफी देर तक पूछताछ की। इससे पहले भोंडसी थाने में हत्या, पॉक्सो और जे.जे. एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। रेयान में जांच के दौरान सी.बी.आई. टीम के अलावा गुडग़ांव के पुलिस अधिकारी, फोरैंसिक टीम के सदस्य भी मौजूद रहे। टीम ने घटना से जुड़े सारे सी.सी.टी.वी. फुटेज को कब्जे में ले लिया। सी.बी.आई. टीम काफी देर तक रेयान स्कूल में जमी रही।