सोमवार को खुलेगा गुरुग्राम का रेयान स्कूल, हरियाणा सरकार के अधीन होगा प्रबंधन कार्य

9/16/2017 12:21:24 PM

गुरुग्राम: प्रद्युम्न की हत्या के बाद से ही गुरुग्राम का रेयान इंटरनेशनल स्कूल बंद था लेकिन अब सोमवार से स्कूल खुल जाएगा अौर सभी क्लासें लग जाएगी। स्कूल का पूरा प्रबंधन हरियाणा सरकार के अधीन काम करेगा। वहीं जिला उपायुक्त की देखरेख में स्कूल चलाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने रेयान स्कूल को 3 महीनों के लिए टेकअोवर किया है। सोमवार को स्कूल में पहले ही तरह सभी काम शुरू हो जाएंगे लेकिन वारदात का एरिया सील रहेगा।

उल्लेखनीय है कि 8 सितंबर को रेयान स्कूल में पढ़ने वाले 7 साल के प्रद्युम्न की हत्या हुई थी। हत्या के आरोप में पुलिस ने स्कूल बस के ही एक कंडक्टर को हिरासत में लिया था और फिलहाल कंडक्टर पुलिस हिरासत में है लेकिन इस गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में थी और लगातार सीबीआई जांच की मांग उठ रही थी और प्रद्युम्न के माता पिता से मुलाकात के बाद सीएम मनोहर लाल ने आखिरकार सीबीआई जांच का औपचारिक ऐलान कर दिया।