हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतरेगा अकाली दल, टिकटों के लिए मांगे आवेदन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 07:38 PM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): पंजाब राज्य की क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी शिअद (शिरोमणि अकाली दल) आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव लडऩे की तैयारी में जुट गई है। अकाली दल द्वारा मंगलवार को घोषणा की गई कि हरियाणा विधानसभा के चुनाव में हिस्सा पार्टी हिस्सा लेगी, जिसके लिए टिकट बांटने का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए टिकटार्थियों से 22 सितंबर तक आवेदन करने की समय दिया है। वहीं शिअद ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बलविंदर सिंह भूंदड़ की अगुआई में एक कमेटी भी गठित कर दी है। शिअद नेता के मुताबिक, हरियाणा में केवल भाजपा के साथ गठबंधन कर सकते हैं, बाकि किसी अन्य से गठबंधन नहीं किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static