सपना चौधरी ने अपलोड किया वर्कआऊट का वीडियो, कहा- हम फिट तो इंडिया फिट
punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2019 - 09:59 PM (IST)

डेस्क: हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी जो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में उनकी कार के एक्सीडेंट की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई, हालां कि कार में वे सवार थी इसकी पुष्टि नहीं हुई। लेकिन बात करें सपना की तो वे अपने सेहत का काफी ख्याल रख रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे वर्कआऊट (कसरत) कर रही हैं।
सपना ने इस वीडियो के कैप्शन में ये भी लिखा है 'हम फिट तो इंडिया फिट'। सपना चौधरी का यह वीडियो युवाओं को प्रेरित करता है कि उन्हें भी अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए। सपना का यह वीडियो अब तक डेढ़ लाख बार देखा जा चुका है, जो 19 नवंबर को अपलोड किया गया था।