सरकारी स्कूलों की खस्ता हालत को देख सरकार ने ली सुध, मुरम्मत का कार्य जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 28, 2021 - 07:08 PM (IST)

एक तरफ जहां हरियाणा सरकार सरकारी स्कूलों के हालात सुधारने की कोशिशें है वही सरकारी स्कूलों की वर्षो पुरानी इमारतें भय का माहौल पैदा कर रही है। अंबाला के लगभग 87 स्कूलों के 243 ऐसे कमरें है जिनकी हालात बहुत जर्जर है। लेकिन इनको अभी कंडम घोषित करने की फाईले दफ्तरों के टेबल पर धूल फांक रही है शाहपुर के सरकारी स्कूल की पुरानी बिल्डिंग का लेंटर गिरने पर अंबाला शिक्षा विभाग अब हरकत में नजर आ रहा है और जल्द ऐसे कमरों का इंस्पेक्शन कर इनको अनसेफ घोषित करवाने की बात कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News

static