शहीद आर्मी कैप्टन चैतन्य शर्मा का राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार, इस हादसे में मिली शहादत(Video)

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 11:31 AM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): देश की रक्षा के लिए सेना में भर्ती हरियाणा का एक लाल दुर्भाग्यवश हुए एक हादसे में शहीद हो गया। शहीद चैतन्य शर्मा आर्मी में कैप्टन के पद पर तैनात थे। चैतन्य अपने परिवार की इकलौते पुत्र थे। शहीद चैतन्य का पार्थिव शव आज उनके पैतृक शहर सोनीपत में पहुंचा, जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

PunjabKesari

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सेना की एक गाड़ी खाई में गिर गई थी, इस गाड़ी में सोनीपत की जैनबाग कॉलोनी के रहने वाले चैतन्य भी सवार थे। इस हादसे में उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों व रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गई।

PunjabKesari

वहीं जब शहीद चैतन्य का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तो उनकी मां ने सभी रिश्तेदारों को रोने से मना कर दिया और कहा कि बेटे को सभी सैल्यूट करें। वहीं उनकी माता ने कहा कि जवानों की शहादत पर राजनीतिक पार्टियां राजनीति न करें, जब देश के बॉर्डर पर जवान अपनी जान न्यौछावर करते हैं तब ही देश महफूज रहता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static