शहीद आर्मी कैप्टन चैतन्य शर्मा का राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार, इस हादसे में मिली शहादत(Video)

10/5/2018 11:31:14 AM

सोनीपत(पवन राठी): देश की रक्षा के लिए सेना में भर्ती हरियाणा का एक लाल दुर्भाग्यवश हुए एक हादसे में शहीद हो गया। शहीद चैतन्य शर्मा आर्मी में कैप्टन के पद पर तैनात थे। चैतन्य अपने परिवार की इकलौते पुत्र थे। शहीद चैतन्य का पार्थिव शव आज उनके पैतृक शहर सोनीपत में पहुंचा, जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।



बता दें कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सेना की एक गाड़ी खाई में गिर गई थी, इस गाड़ी में सोनीपत की जैनबाग कॉलोनी के रहने वाले चैतन्य भी सवार थे। इस हादसे में उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों व रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गई।



वहीं जब शहीद चैतन्य का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तो उनकी मां ने सभी रिश्तेदारों को रोने से मना कर दिया और कहा कि बेटे को सभी सैल्यूट करें। वहीं उनकी माता ने कहा कि जवानों की शहादत पर राजनीतिक पार्टियां राजनीति न करें, जब देश के बॉर्डर पर जवान अपनी जान न्यौछावर करते हैं तब ही देश महफूज रहता है।

 

Shivam