तेज बहादुर के पिता को लगा बेटे की नौकरी जाने का सदमा, अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2017 - 03:54 PM (IST)

रेवाड़ी (प्रदीप बालोरोडिया):BSF में खराब खाने को लेकर आवाज उठाने वाले जवान तेजबहादुर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया,गांव रातकलां में भारी विरोध है। BSF  जवान की मां कहना है कि सरकार ने मेरे बेटे के साथ गलत व्यवहार किया है। मेरे बेटे ने पूरे देश के जवानों की आवाज उठाई थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय दिलाने की मांग की है और कहा कि मेरे बेटे को दोबारा नौकरी मिले।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि बेटे को नौकरी से निकालने पर पिता को दिल में दिक्कत हो गई है। उन्हें गुरुग्राम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। BSF जवान के भतीजे का कहना है कि उनके चाचा के साथ बहुत गलत व्यवहार किया गया है।
PunjabKesari
अगर सेना में जवानों के हित की आवाज उठाने वाले जवान को ऐसी सजा दी है तो कौन मां अपने बच्चों को सेना में भेजेगी और कौन लड़का सेना में भर्ती होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static