Video:एक अौर अस्पताल का कारनामा, डेंगू के 6 दिन के इलाज का बिल 4 लाख 50 हजार रुपए

12/8/2017 3:37:17 PM

सोनीपत(पवन राठी): गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल जैसा एक अौर मामला सामने आया है, जहां एक निजी अस्पताल द्वारा डेंगू के इलाज का लाखों रुपए बिल वसूला गया। सोनीपत के फिम्स अस्पताल द्वारा डेंगू के 6 दिन के इलाज का 4 लाख 50 हजार रुपए बिल लिया गया। जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव लिवासपुर निवासी जगत सिंह का बेटा डेंगू से ग्रसित था। उन्होंने अपने बेटे को इलाज के लिए सोनीपत के फिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां डॉक्टर कम प्लेटलेट्स बताकर लाखों रुपए एेंठते रहे। पीड़ित ने सीएम विंडो अौर डीसी को शिकायत दी है। 

वहीं डीसी ने जल्द एक्शन लेते हुए मामले को जांच के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों के पास भेजा है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि जांच जल्द पूरी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिविल सर्जन ने जांच के लिए टीम का गठन कर जल्द रिपोर्ट मांगी है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में 15 दिन के इलाज, 2700 दस्ताने और 660 इंजेक्शन का 16 लाख बिल बनाया गया था। इतना ही नहीं डॉक्टर पीड़ित परिवार की बच्ची को बचा भी नहीं पाए थे।