सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार की तेज बहादुर यादव याचिका, बढ़ सकती हैं टेनी की मुश्किलें!
punjabkesari.in Tuesday, Dec 21, 2021 - 10:12 PM (IST)

रेवाड़ी (मोहिंदर भारती): बीएसएफ से निकाले गए जवान तेजबहादुर यादव ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। तेजबहादुर यादव ने याचिका में लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात लिखी है, जिससे गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
बता दें कि तेज बहादुर यादव सेना में रहते हुए बीएसएफ के जवानों को दिए जाने वाले खाने में खराबी का का आरोप लगा चुके हैं, जिसको लेकर वे सुर्खियों में भी रह चुके हैं। हालांकि बाद में बीएसएफ ने उन्हें सेना से बाहर निकाल दिया था। इसके अलावा तेज बहादुर लोक सभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लडऩे का पर्चा भी दाखिल कर चुके हैं, जो कि रद्द हो गया था।