बिहार में आई बाढ़ ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, अंबाला रेल मंडल की 10 गाड़ियां रद्द

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2017 - 10:56 AM (IST)

अंबाला(कमलप्रीत सभ्रवाल): बिहार समेत अन्य कई जिलों में आई बाढ़ की वजह से अंबाला मंडल की ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। रेलवे ने इस रूट की लगभग 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ट्रैक अौर रास्ता साफ होने के बाद ही यहां ट्रेनों को चलाया जाएगा। फिलहाल रेलवे ने रद्द हुई ट्रेनों की सूची जारी कर दी है।
PunjabKesari
अंबाला मंडल के डी.आर.एम. दिनेश कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि बिहार में बाढ़ के चलते कई ट्रेनों के रूट बाधित हो गए हैं। 8 सिंगल रुट और एक डबल रुट ट्रेन को बाढ़ की वजह से रद्द करना पड़ा है। इसका अंबाला मंडल की लगभग 10 रेलगाड़ियों पर भी पड़ा है। दिनेश कुमार ने बताया कि ट्रेन नंबर 12407 न्यू जलपाईगुड़ी- अमृतसर एक्सप्रेस 13 सितंबर को, 15909/10 डिब्रूगढ़- लालगढ़ एक्सप्रेस 8 से 15 सितंबर तक,  15655 कामाख्या से श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 10 सितंबर को,15651 गुवाहटी- जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस 11 सितबर को, 15563 गुवाहटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस 13 सितंबर तक, 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 8, 11 और15 सितम्बर तक, 15933 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस को 12 सितंबर को रद्द कर दिया है। डीआरएम ने बताया कि सिरसा से बठिंडा और हिसार की ओर आवागमन करने वाली दो ट्रेनें कानून और व्यवस्था के चलते रद्द की गई हैं जिन्हें हरियाणा सरकार की ओर से सिक्योरिटी क्लीयरेंस मिलते ही चला दिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static