गांधी शिल्प मेले का समापन, पंचलाइट नाटक से कलाकारों ने बताया शिक्षा का महत्व

punjabkesari.in Sunday, Mar 28, 2021 - 09:31 PM (IST)

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में भरतमुनि रंगशाला में 21 से 27 मार्च तक गांधी शिल्प मेला आयोजित किया गया,.. इस शिल्प मेले में नाटक उत्सव का कल विश्व नाटक दिवस पर समापन हुआ,... जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा और आर्ट एंड कल्चर विभाग के उप निदेशक सुरेश कुमार ने शिरकत की। गौरतलब है कि पिछले 1 साल से रंग कर्मियों व कलाकारों के लिए नाटक भी बंद पड़े हुए थे और अब उनके जीवन में उजाला आना शुरू हो गया है क्योंकि धीरे-धीर उनका जीवन भी पटरी पर लौटना शुरू हो गया है और जब करोना काल में कलाकारों के जीवन में सब रुक गया था। तब कलाकारों ने इसका किस तरह सामना किया ये कार्यक्रम में आयोजित पंचलाइट नाटक में दिखाया गया कि जब लाइट नहीं होती थी तो लालटेन ही लोगों का सहारा हुआ करती थी मगर आज धीरे-धीरे यह लालटेन खत्म हो गई है और अब छोटे से छोटे गांव के अंदर भी लाइट मिलती है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News

static