Massage से नहीं पकती किसानों की फसल, लाठीचार्ज करना गलत- भूपेंद्र सिंह हुड्डा

punjabkesari.in Sunday, Apr 04, 2021 - 08:29 PM (IST)

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज फरीदाबाद में तिगांव के पूर्व कांग्रेस विधायक ललित नागर की माता की शोक सभा में  श्रद्धांजलि देने पहुंचे । इस मौके पर उनके साथ फरीदाबाद के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी शामिल रहे । इस मौके पर उन्होंने तिगांव के पूर्व विधायक ललित नागर की माता के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की और तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि रोहतक में शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे।  किसानों पर लाठीचार्ज करना गलत है । जबकि शांतिपूर्वक विरोध करना सबका अधिकार है इसकी जांच होनी चाहिए । भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मेरी फसल, मेरा ब्योरा से किसान परेशान हो रहे हैं। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की फसल मैसेज से नहीं पकती। ऐसे में किसी किसान की फसल आज पक रही है तो किसी की कल पक रही है मैसेज के इंतजार में किसान को पहले फसल घर लेकर आनी पड़ रही है फिर उसे मंडी में ले जाना पड़ रहा है ऐसे में किसानों पर अतिरिक्त खर्च का बोझ डाला जा रहा है । किसानों को इससे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Recommended News

Related News

static