Pics:रिटायर्ड पुलिस की बेटी ने बिजली कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, जानिए वजह

2/16/2017 8:17:12 AM

यमुनानगर (हरिंदर सिंह):यमुनानगर की शिवपुरी कॉलोनी में कुछ बिजली कर्मचारियों को बिजली चोरी करना महंगा पड़ गया। दरअसल हुआ यूं कि बिजली की चोरी पकड़ने के लिए कुछ कर्मचारी शिवपुरी कॉलोनी गए थे। वहां उन्होंने एक घर में बिजली की तार पर कुंडी लगी देखी। तभी कर्मचारी गेट कूद कर अंदर गया तो घर में मौजूद महिला ने हंगामा कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में ही गेट कूदकर घर में दाखिल हुए कर्मचारी के थप्पड़ जड़ दिया। ऐसे में महिला बिजली कर्मचारियों पर ही गंभीर आरोप लगा रही है। उसका कहना है कि कर्मचारी उस समय घुसे जब वह घर में अकेली थी और नहा रही थी। न आव देखा न ताव बिजली कर्मचारी पर धावा बोल दिया। फिर क्या था बिजली कर्मचारी अपने बचाव के लिए गेट से बाहर हो गया लेकिन महिला ने हिम्मत नहीं छोड़ी और उसे बाहर जाकर ही पकड़ा। हालाकि इस पूरे हालात का वीडियों भी बिजली कर्मचारी ही बनाते रहे।

ऐसे में महिला के आरोपों को देखते हुए बिजली कर्मचारियों ने ही पुलिस को भी मौके पर बुला लिया तब तक महिला घर के अंदर ही रही लेकिन जैसे ही पुलिस आई तो महिला घर से गुस्से में बाहर आई और पुलिस के सामने ही उसी बिजली कर्मचारी की गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया। हालांकि पुलिस ने बीच बचाव कर मामले को शांत तो करवा दिया लेकिन इस बीच महिला के पिता जोकि एक रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी है। उसने भी बिजली कर्मचारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई, लेकिन अपने बचाव की खातिर बिजली कर्मचारियों ने इस मामले की शिकायत पुलिस चैकी में दर्ज करवा दी। पुलिस ने महिला को तो कुछ नहीं कहा लेकिन महिला के पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। महिला का अारोप है कि बिजली कर्मचारी बिना पहचान पत्र के ही घर में दाखिल हुए थे। फिलहाल महिला ने अपनी शिकायत थाने में दर्ज करवा दी है।