पंचतत्व में विलीन हुए शहीद मेजर अनुज सूद, 'भारत माता की जय' के नारों के बीच दी गई अंतिम विदाई

5/5/2020 11:42:50 AM

पंचकूला (उमंग):  जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हदंवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद मेजर अनुज सूद पंचतत्व में विलीन हुए। उनके पार्थिव शरीर 12 विंग एयरफोर्स स्टेशन चंडीगढ पहुंचा था । इस दौरान एयरफोर्स के अधिकारियों ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धाजंलि दी। पार्थिव शरीर लाए जाने की सूचना शहीद के परिवार को भी दी गई।

आर्मी के रीति रिवाज के अनुसार शहीद के पार्थिव शरीर को गाड़ी से नीचे उतारा गया और फिर मॉर्चरी हाउस ले जाया गया। बेटे के पार्थिव शरीर के दर्शन के दौरान ब्रिगेडियर के पद से सेवानिवृत्त हुए उनके पिता सीके सूद का सीना गर्व से तना हुआ दिखा। शहीद की मां सुमन और पत्नी आकृति ने भी शहीद अनुज सूद की बहादुरी को नमन किया।


12 विंग एयरफोर्स स्टेशन से शहीद मेजर अनुज सूद का पार्थिव शरीर सीधे सैन्य सम्मान के साथ चंडीमंदिर स्थित कमांड अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद सीधे उनके पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई के लिए मनीमाजरा श्मशान घाट ले जाया जाएगा। वहां उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

Isha