नूंह हिंसा में इस लेडी सिंघम ने बचाई हजारों लोगों की जान, ''गब्बर'' ने भी की ADGP की तारीफ
punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 04:12 PM (IST)
नूंह : हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा को लेकर हरियाणा सरकार और पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। दूसरी ओर हरियाणा पुलिस की ही एडीजीपी ममता सिंह की खूब तारीफ हो रही है। उन्होंने एक मंदिर में फंसे 2500 से अधिक लोगों को दंगाइयों से बचाया।
ADGP ममता सिंह की जमकर तारीफ
अनिल विज ने बताया कि 'एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर ममता सिंह की जमकर तारीख की। उन्होंने कहा कि स्थिति को देखते हुए ममता सिंह ने बहुत अच्छा काम किया। जब मंदिर में कुछ हजार लोग बंदी बना लिए गए थे। मंदिर को चारों तरफ से घेरा हुआ था, तो ममता सिंह ने खुद टीम को लीड किया और वहां से सब लोगों को सुरक्षित निकाला।'
ममता सिंह 1996 बैच की IPS ऑफिसर हैं। वह इस समय हरियाणा पुलिस में ADGP (Law and Order) हैं। डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़कर पुलिस सेवा में आईं ममता सिंह की गिनती हरियाणा के तेज तर्रार और त्वरित एक्शन लेने वाले अफसरों में होती है। कानून-व्यवस्था को लेकर उनके तेवर शुरू से ही बेहद सख्त रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)