सोनीपत बम ब्लास्ट मामले में आतंकी टुंडा दोषी करार, कल होगा सजा का ऐलान

10/9/2017 2:21:10 PM

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत बम ब्लास्ट मामले में आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को दोषी करार दिया गया है। इस मामले में टुंडा को कल सजा सुनवाई जाएगी। आज टुंडा को सोनीपत कोर्ट में पेश किया गया। जहां उसे दोषी करार देते हुए सोनीपत जेल भेजा गया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा.सुशील गर्ग ने अब्दुल क़रीम टुंडा को सोनीपत में हुए बम ब्लास्ट में दोषी करार दिया है। 

उल्लेखनीय है आतंकी टुंडा पर सोनीपत में 28 दिसम्बर, 1996 को बस स्टैंड के पास स्थित तराना सिनेमा व 10 मिनट बाद गीता भवन चौक स्थित गुलशन मिष्ठान भंडार के पास बम ब्लास्ट करने के आरोप हैं। धमाके में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए थे। पुलिस ने इंदिरा कालोनी निवासी सज्जन सिंह के बयान पर टुंडा व उसके 2 साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोपी शकील व कामरान को वर्ष 1998 में गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, सुनवाई के बाद शकील व कामरान बरी हो चुके हैं।