फेक है स्कूली बच्चाें काे काेराेना पाॅजिटिव बताने वाला वीडियाे, सिविल सर्जन ने दी सफाई

6/9/2020 10:40:09 PM

गुरुग्राम: हरियाणा में काेराेना वायरस का कहर जारी है। लगातार काेराेना के नए पाॅजिटिव केस सामने आ रहे है। इसी बीच गुरुग्राम के डीपीएस स्कूल के 45 बच्चों के काेराेना संक्रमित होने का मैसेज और वीडियो वायरल हाे रही है।

इस वीडियाे में एक महिला बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी दे रही है, लेकिन जब इस वीडियाे का सच जानने के लिए गुरुग्राम के सिविल सर्जन जेएस पुनिया से बात की गई ताे उन्हाेंने कहा कि इस तरह का कोई भी मामला उनके पास नहीं आया है। एक साथ इतने अधिक बच्चों के संक्रमित होने की कोई भी जानकारी पूरी तरह से झूठी है। उन्हाेंने इस पूरी वीड़ियाे काे फेक बताया। 

Edited By

vinod kumar