CAA पर विज का बड़ा बयान- कत्लेआम करवाना चाहती है कांग्रेस

12/19/2019 6:16:23 PM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने देश में नागरिक संशोशन कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया है। मंत्री विज ने अपने बयान में कहा कि सीएए को लेकर कांग्रेस कत्लेआम करवाना चाहती है। विज ने नागरिक संशोधन कानून को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही तोडफ़ोड़ और हिंसा को विज ने विपक्ष का षड्यंत्र बताया।

विज ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी भी देशवासी की नागरिकता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। लेकिन इसके बावजूद विपक्ष इस मुद्दे को हवा देने में लगा हुआ है। विपक्ष का मकसद देश में कत्लेआम और खून खराबा बढ़ाकर सामाजिक ताने-बाने को खराब कर अपना एजेंडा लागू करना है।

विज ने कहा कि बीजेपी सरकार ने नागरिक संशोधन कानून को बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को संरक्षण देने के लिए बनाया है। जिनका इन देशों में शोषण किया जा रहा है। इनकी बेटियों और महिलाओं को अगवा कर लिया जाता है। इन पर जुल्म किए जाते हैं। सरकार का मकसद ऐसे लोगों को मुख्य विचारधारा में लाने का है।

Shivam