राजीव गांधी को मिले मरणोपरांत सजा, नाम से वापिस लिए जाएं सभी ओर्नामेंट: विज (VIDEO)

12/17/2018 5:20:18 PM

अंबाला(धरणी): 1984 के सिख दंगे मामले में आए फैसले पर अबतक की सबसे कठोर प्रतिक्रिया हरियाणा के गब्बरसिंह कहे जाने वाले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी है। विज ने ट्वीट में सन 1984 के दौरान हुए दंगों में हुए सिखों के नरसंहार का जिम्मेवार कांग्रेस पार्टी को बताया। विज के मुताबिक, 3400 सिखों के नरसंहार के मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को सजा मिल गई, लेकिन यह पूरा इंसाफ नहीं है।



विज ने अपने दूसरे ट्वीट में पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी पर आरोप लगाते हुए उनके मरणोपरांत सजा दिए जाने की बात लिखी है। उन्होंने ये भी लिखा है कि राजीव गांधी के नाम से चल रही योजनाओं इत्यादि और उनके नाम से सभी अलंकार(ओर्नामेंट) वापिस ले लिए जाने चाहिए।



गौरतलब है कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने 1984 में हुए सिख दंगे के मामले में दोषी सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई गई, जिसके बाद कांग्रेस और बीजेपी की राजनीति में सियासती भूचाल आ गया है। बीजेपी के नेता बारी-बारी से कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया। जिनमें से अनिल विज का बयान अबतक का सबसे कठोर बयान रहा है।



यह भी पढ़ें: 1984 दंगेः 34 साल बाद सज्जन कुमार दोषी करार, उम्र कैद की सजा

Shivam