राजघाट पर धारा 144 लगने के बाद विनेश फोगाट का Tweet , कहा- हमें प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से रोका गया

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 01:52 PM (IST)

नई दिल्ली(कमल कंसल): देश के नामी पहलवान गुरुवार को दिल्ली में राजघाट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजघाट, आईटीओ और लाल किले के आसपास दंड प्रक्रिया संहिता की धारा के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई। इस संबंध में पहलवान विनेश फोगाट ने ट्वीट किया है। विनेश ने कहा कि पुलिस ने राजघाट पर धारा 144 लगा दी है और हमें प्रेस कांफ्रेंस करने से रोक दिया है। अगली प्रेस कांफ्रेंस का टाइम और जगह जल्दी फाइनल करेंगे।


बता दें कि दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजघाट धारा 144 (section 144) के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। पुलिस ने ट्विटर पर कहा, ‘‘स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर राजघाट, आईटीओ, लाल किले के आसपास के इलाकों में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू कर दी गई है। इन इलाकों में लोगों के एकत्रित होने की अनुमति नहीं है।'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। 

 

12 अगस्त को होगा भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव


गौरतलब है कि 12 अगस्त को भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव के लिए मतदान होगा और उसी दिन नतीजे भी घोषित किए जाएंगे। डब्ल्यूएफआई के चुनावों में बृजभूषण शरण सिंह के करीबी लोगों ने भी नामांकन दाखिल किया है। इनमें दिल्ली कुश्ती निकाय के चीफ जय प्रकाश और यूपी कुश्ती निकाय के उपाध्यक्ष संजय सिंह शामिल हैं।



 

पहलवानों ने दिल्ली में दिया था धरना

बता दें कि बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट सहित देश के अन्य कई शीर्ष पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन किया था। नाबालिग सहित 7 महिला पहलवानों ने WFI के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। मामले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी थी, जो कोर्ट में विचाराधीन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static