जाट आंदोलन में हिंसा मामला: तीन आरोपियों को मिली जमानत

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 08:13 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): जाट आंदोलन के दौरान जेल में बंद एडवोकेट सुदीप कलकल, गौरव बुधवार और हरिओम को जमानत मिल गई है। तीनों पर तत्कालीन वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु की कोठी जलाने का आरोप है।

जेल से बाहर आने के बाद सुदीप कलकल ने कहा कि न्याय मिला है लेकिन देरी हुई है। सुदीप कलकल ने कहा कि जब वो जेल गए तो एक दिन की बेटी थी, आज वो उसे पहचान भी नहीं पा रही है। सुदीप कलकल ने कहाकि राजनीति के चलते उन्हें शिकार बनाया गया है। देर से इंसाफ मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static