'पद्मावती' को लेकर मंत्री विपुल गोयल ने लिखा केंद्र और फिल्म निर्माता को खत(Video)

11/12/2017 12:01:30 PM

फरीदाबाद(देवेंद्र कौशिक): संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर आए दिन विवाद बढ़ता जा रहा है। देशभर में फिल्म को लेकर विरोध हो रहा है। वहीं उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सोशल मीडिया फेसबुक अौर ट्विटर के जरिए संजयलीला भंसाली पर निशाना साधा। उद्योग मंत्री ने फिल्म को लेकर स्मृति ईरानी अौर फिल्म डायरेक्टर को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने उनसे जन भावनाअों का ख्याल रखने के लिए कहा। उन्होंने पत्र में कहा कि मनोरंजन के लिए अलाउद्दीन खिलजी का महिमामंडन करना गलत है।  उन्होंने भंसाली से अपील की कि वह गौरवमयी इतिहास को आगे रखें। फिल्म को बेचने के लिए या भव्य बनाने के लिए एतिहासिक तथ्यों से खिलवाड़ करना ठीक नहीं है।

गोयल ने फिल्म डायरेक्टर को पत्र में कहा कि लोगों की भावनाअों को समझते हुए फिल्म में जरूरी संशोधन करते हुए रिलीज करें। यदि ऐसा नहीं है तो देश के सवालों का जवाब देते हुए विवाद खत्म करें। उल्लेखनीय है कि इससे पहले के हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने फिल्म का विरोध किया था।