Ellenabad Bypoll: एक बार फिर अभय चौटाला के सिर पर सजा ऐलनाबाद का ताज, कांडा को मिली शिकस्त

punjabkesari.in Tuesday, Nov 02, 2021 - 03:17 PM (IST)

हरियाणा टीम: ऐलनाबाद उपचुनाव की मतगणना की प्रक्रिया पूरी हो गई है, जिसमें इनेलो प्रत्याशी अभय चौटाला एक बार फिर से ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है। अभय चौटाला ने भाजपा-जजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा को 6739 वोटों से हराया है। जहां अभय चौटाला को कुल 65992 वोट मिले जबकि गोबिंद कांडा 59253 वोट हासिल कर दूसरे नंबर पर बने रहे। वहीं तीसरे नंबर आने वाले कांग्रेस प्रत्याशी पवन बेनीवाल को 20904 वोट मिले जो अपनी जमानत बचाने में भी सफल नहीं हो सकेे। अभय चौटाला ने ऐलनबाद सीट से लगातार चौथी बार जीत हासिल किया है, जबकि जनवरी माह में उन्होंने किसान आंदोलन समर्थन में इस्तीफा दिया था, जिसके बाद ऐलनाबाद की जनता ने उन्हें एक बार फिर ऐलनाबाद का ताज पहना दिया है।

यहां देखें दिन भर का पूरा अपडेट-

02:54- इनेलो के प्रत्याशी अब जीत से ज्यादा दूर नहीं हैं। 15वें राउंड में भी उनकी बढ़त में इजाफा हुआ। अब बढ़त बढ़कर 6573 हो गई है। अभय चौटाला को 15वें राउंड में 65430, गोबिंद कांडा को 58857 और पवन बेनीवाल को 20682 वोट मिले। अब एक और राउंड बचा है। उसके बाद स्थिति साफ हो जाएगी।

PunjabKesari, haryana

02:00 PM- 14वें राउंड तक अभय चौटाला को 59878 वोट मिले, वहीं गोबिंद कांडा को 54832 वोट मिले हैं। अभय की लीडिंग का मार्जिन 5046 चल रहा है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी पवन बेनीवाल 20 हजार का आंकड़ा अभी नहीं पार कर पाए हैं। स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह चुनाव इनेलो और भाजपा के बीच चल रहा है।

PunjabKesari, पोीबोलो

01:40 PM- ऐलनाबाद उपचुनाव के इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने जीत का दावा करते हुए कहा कि मैं चुनाव जीत रहा हूं और मार्जिन 8000 से ज्यादा का रहेगा। अभय चौटाला चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में बनाए गए मतगणना केन्द्र में पहुंचे। इस दौरान 12 राउंड की मतगणना चल रही थी। यहां पहुंचे अभय चौटाला ने कहा कि इस चुनाव में वोटों की खरीद-फरोख्त हुई है और सरकार ने और हॉर्स ट्रेडिंग की है।

PunjabKesari, haryana

01:29 PM- इनेलो प्रत्याशी अभय चौटाला को ग्यारहवें राउंड में राहत मिली। उनकी बढ़त में एक बार फिर इजाफा हुआ। अभय चौटाला की लीड बढ़कर अब 3097 पहुंच गई। पिछले राउंड में उनकी लीड कम होकर 2975 रह गई थी। ग्यारहवें राउंड में अभय को कुल 45171 वोट, गोबिंद कांडा को 42074 वोट, पवन बेनीवाल को कुल 15886 वोट मिले हैं। 

PunjabKesari, haryana

01:10 PM- आठवें राउंड के बाद नौवें व दसवें राउंड में भी अभय चौटाला का मार्जिन गिरता हुआ नजर आया। हालांकि अभी तक गोपाल कांडा अभय को पछाड़ नहीं पाए हैं, लेकिन उनके वोटों की बढ़त में रफ्तार देखने को मिल रही है। वहीं अभय की लीडिंग कम हो रही है। जहां आठवें राउंड में अभय चौटाला की लीडिंग का मार्जिन 6530 था, वहीं यह नौवें राउंड में फिसलकर 4851 पर आया और 10वें राउंड में 2975 पर आ पहुंचा। दसवें राउंड में अभय को कुल 40633 वोट, गोबिंद कांडा को 37648 वोट, पवन बेनीवाल को कुल 14951 वोट मिले हैं।

PunjabKesari, haryana


PunjabKesari, haryana

12:40 PM- आठवें राउंड की मतगणना में अभय चौटाला झटका लगा है, जहां सातवें राउंड में अभय चौटाला की लीडिंग का मार्जिन 8 हजार के पार पहुंच गया था, वहीं आठवें राउंड में यह मार्जिन फिसल कर 6530 पर आ गया, हालांकि अभय चौटाला अब भी पहले नंबर पर ही चल रहे हैं। उनकी इस राउंड में कुल 34702 वोट, गोबिंद कांडा को 28172 वोट, पवन बेनीवाल को 13711 वोट मिले हैं।

PunjabKesari, haryana

12:27 PM- सातवें राउंड की मतगणना में कुल 71314 वोटों की गिनती हुई। इस राउंड में अभय चौटाला को 4504 वोट मिले, जिसे मिलाकर उनके खाते में कुल 31838 वोट मिले हैं। गोबिंद कांडा को इस राउंड के 2948 वोट मिलाकर कुल 23658 वोट मिले हैं। अभय चौटाला व गोबिंद कांडा पहले राउंड से अपने पहले व दूसरे नंबर पर यथावत बने हुए हैं। वहीं कांग्रेसी उम्मीदवार पवन बेनीवाल को अब तक कुल 13092 वोट मिले हैं। इस बार अभय की मार्जिन 8180 रहा।

PunjabKesari, haryana

12:15 PM- मतगणना के 6वें राउंड में कुल 62 हजार से अधिक वोटों की गिनती हुई। छठें राउंड में अभय चौटाला को कुल 27334 वोट मिले हैं। वहीं भाजपा के गोबिंद कांडा को 20710 वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी पवन बेनीवाल को कुल 11878 वोट मिले हैं। छठवें रांउड में अभय चौटाला को 6624 वोटों का मार्जिन मिला है।

PunjabKesari, haryana

12:00 PM- पांचवें राउंड की मतगणना अभय चौटाला को 22188 वोट मिले। भाजपा के गोबिंद कांडा को 16154 वोट व कांग्रेस के प्रत्याशी पवन बेनीवाल को 10763 वोट मिले। वहीं नोटा के पक्ष में 174 वोट पड़े हैं। पांचवे राउंड में अभय को 6 हजार से अधिक वोटों की बढ़त मिली।

PunjabKesari, haryana

11:20 AM- तीन राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद भाजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा काउंटिंग सेंटर से बाहर आ गए। मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए गोबिंद ने कहा कि हमें 3 पंजाबी गांवों से खतरा था, जो 3 हजार के अंतर में ही सिमट गए हैं। उन्होंने कहा कि यह रिजल्ट उम्मीद से ज्यादा बेहतर आया है। कांडा ने कहा कि अभय चौटाला उन्हें 12 हजार वोट से डाउन मान रहे थे, लेकिन वे सिर्फ 3 हजार वोट से डाउन हैं। उन्होंने कहा कि वे पंजाबी गांवों में प्रचार करने नही गए थे, बाकि जो वोट उन्हें मिले हैं उनके लिए बहुत आभारी हैं।

11:16 AM- इनेलो के उम्मीदवार अभय चौटाला की लीड बढ़ती जा रही है। चौथे राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद अभय चौटाला की लीड 4604 पहुंच गई है। उनके वोटों की संख्या 17016 पहुंच गई है। अभय चौटाला के पीछे यानि दूसरे नंबर 12412 वोटों के साथ भाजपा-जजपा के प्रत्याशी गोबिंद कांडा हैं।

PunjabKesari, haryana

11:00 AM- इनेलो प्रत्याशी अभय चौटाला लगातार लीड में चल रहे हैं। तीसरे राउंड में पूरी हुई मतगणना में अभय के पाले में आए वोटों की संख्या 11225 रही। वहीं भाजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा को 8017 वोट मिले, कांग्रेस को 6547 वोट मिले। तीसरे राउंड में अभय की जीत का कुल मार्जिन 3208 रहा।

PunjabKesari, haryana

10:30 AM-  दूसरे राउंड की मतगणना में भी इनेलो प्रत्याशी अभय चौटाला आगे चल रहे हैं। जहां अभय को कुल 6915 वोट प्राप्त हुए हैं, वहीं भाजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा को कुल 4645 वोट, व पवन बेनीवाल को 4174 वोट मिले हैं। इस राउंड में नोटा फिसल कर पांचवें नंबर पर पहुंच गया है, जिसमें 77 वोट पड़े हैं। वहीं चौथे नंबर पर आजाद उम्मीदवार नरिंदर सिंह हैं, जिन्हें 96 वोट हासिल हुए हैं। 

PunjabKesari, haryana

9:20 AM- पहले राउंड की मतगणना पूरी हुई, जिसमें इनेलो प्रत्याशी अभय चौटाला 478 वोटों से आगे चल रहे हैं। पहले राउंड की मतगणना में इनेलो उम्मीदवार अभय चौटाला को 3405 वोट मिले। दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा चल रहे हैं, कांडा को 2927 वोट मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी पवन बेनीवाल को 2025 वोट मिले हैं। पहले राउंड की मतगणना में नोटा 19 प्रत्याशियों में चौथे नंबर पर रहा, जिसमें 51 वोट पड़े हैं।

PunjabKesari, Haryana

9:10 AM- ऐलनाबाद उपचुनाव में आजाद प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे दलबीर सिंह मतगणना केन्द्र पर ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे। रोचक यह है कि दलबीर सिंह ट्रैक्टर पर अकेले ही सवार होकर सीडीएलयू के मुख्य द्वार से प्रवेश किया।

PunjabKesari, Haryana

8:30 AM- मतगणना केन्द्र पर पहुंचे भाजपा-जजपा उम्मीदवार गोबिंद कांडा ने जीत का दावा किया। कांडा ने कहा कि ऐलनाबाद में बहुत बड़ा कमल खिलने जा रहा है। ऐलनाबाद की जनता मुख्यमंत्री मनोहर व विकास के साथ है। ऐलनाबाद में अब विकास की गंगा बहेगी। उन्होंने कहा कि आज भारी वोटों के साथ भाजपा जीत हासिल करेगी।

PunjabKesari, Ellenabad

8:05 AM- सभी तैयारियों को पूरा होते ही पहले राउंड की मतगणना शुरु हुई। पहले राउंड में बैलट पेपर की गिनती की जा रही है।

7:50 AM- मतगणना को लेकर चुनाव से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों की ट्रेनिंग पूरी करवाई गई। 16 राउंड में होने वाली मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। 1 राउंड में 14 ईवीएम मशीनों की गिनती होगी। काउंटिंग एजेंट, इलेक्शन एजेंट मतगणना केंद्र में पहुंच रहे हैं। यूनिवर्सिटी में दाखिल होने वाले गेट पर कड़ा सुरक्षा का पहरा लगाया गया है। एंट्री गेट पर ही थ्री टायर सिक्योरिटी तैनात की गई है। बिना पास वाले व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। 

PunjabKesari, Haryana

7:30 AM- चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में मतगणना की तैयारियों को लेकर गतिविधियां जारी।

काबिलेजिक्र है कि 2019 के विधानसभा चुनाव में अभय सिंह चौटाला ने ऐलनाबाद विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। वे एकमात्र ऐसे विधायक थे जो इनेलो पार्टी से थे। इसी साल जनवरी महीने में किसान आंदोलन के समर्थन में विधायक के पद से इस्तीफा देने के बाद ऐलनाबाद विधानसभा सीट खाली हुई और इसके साथ ही इनेलो की विधानसभा में हिस्सेदारी शून्य हो गई। अब यह उपचुनाव इनेलो के मान-सम्मान का दांव बन चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static