वेतन में हुई कटौती से नाराज आशा वर्करों ने किया प्रदर्शन, सरकार से की मांगों को जल्द पूरा करने की मांग

punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 08:34 PM (IST)

पंचकूला के नेशनल हेल्थ मिशन मुख्यालय के बाहर आशा वर्कर यूनियन हरियाणा द्वारा आज अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। हरियाणा भर से अपनी मांगों को लेकर पंचकूला पहुंची आशा वर्करों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कुछ आशा वर्करों के वेतन में 50% कटौती किए जाने व अन्य मांगों को लेकर विभाग व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया । आशा वर्कर यूनियन द्वारा सेक्टर 2 में स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया । जिसके चलते मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया। आशा वर्कर यूनियन हरियाणा की राज्य महासचिव सुरेखा ने बताया कि कोविड-19 के दौरान भी उनकी आशा वर्कर जान जोखिम में डालकर घर-घर जाकर काम करती रही ,उस समय भी उन्हें सुरक्षा के लिए कोई भी किट मुहैया नहीं करवाई गई और इसके अलावा ना उन्हें अभी तक जोखिम भत्ता दिया गया है। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर यूनियन की दो जिला अध्यक्षों का साजिश के तहत 50% वेतन भी काटा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News

static