युवती से 25 लाख की लॉटरी निकालने के नाम पर ठगे 1.12 लाख

5/23/2019 1:15:27 PM

मडलौडा (राजेंद्र): गांव नारा निवासी ममता के पास 5 मई को एक मोबाइल नंबर से फोन आया और कहा कि कौन बनेगा करोड़पति से बोल रहा हूं। आपकी एक लॉटरी निकली है। जिसका नंबर 8877 है, जो कि आपने अपना जियो का नंबर खरीदते समय ली थी। अब आपकी 25 लाख की लॉटरी निकली है। आपको पैसे लेने से पहले हमारी कुछ शर्तें व नियमों का पालन करना होगा। इसके तहत उसने एक बार 15 हजार, दूसरी बार 35 हजार, तीसरी बार 62 हजार रुपए व फिर 35 हजार रुपए एक खाता नंबर 59159236461 में डलवाएं और धमकी दी कि अगर ये बातें किसी से सांझा करोगे, तो आपकी लॉटरी रद्द कर दी जाएगी।
युवती का आरोप है कि वह उसकी बातों में आ गई और 1 लाख 12 हजार रुपए उसके खाते में डलवा दिए। उसके बाद उसका फोन आया कि 1 लाख रुपए और खाते में डलवा दो। उसके बाद तुम्हें लॉटरी की राशि मिलेगी। अब मुझे अहसास हो गया कि मेरे साथ ठगी की गई है। इसके साथ ही युवती को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। युवती ने शिकायत में कहा कि अगर उसे कुछ हुआ तो उसका जिम्मेदार वही ठग होगा। थाना पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Isha