15 रेहड़ी चालकों का चालान काटकर वसूला 13,500 जुर्माना

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 12:04 PM (IST)

समालखा (वीरेंद्र): उपमंडल प्रशासन की ओर से तहसीलदार रामगोपाल की अगुवाई में जी.टी. रोड स्थित फ्लाईओवर के नीचे क्षेत्र को पॉलीथिन मुक्त बनाने के अभियान को लेकर करीब 15 रेहड़ीवालों के चालान काटकर उनसे 13,500 रुपए मौके पर ही जुर्माना वसूल किया।

तहसीलदार रामगोपाल प्रदूषण विभाग से अमरीश नगर पालिका से सफ ाई निरीक्षक विकास नरवाल की देखरेख में समालखा को पॉलीथिन मुक्त बनाने को लेकर जी.टी. रोड स्थित फ्लाईओवर के नीचे पॉलीथिन मुक्त समालखा अभियान चलाया गया। 

इस अवसर पर तहसीलदार रामगोपाल ने उपस्थित रेहड़ीवालों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी रेहड़ीवाला पॉलीथिन का प्रयोग करते पाया गया तो उसके खिलाफ  तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static