अतिथि अध्यापकों के वेतन में 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि

7/14/2018 9:00:04 AM

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में सेवारत अतिथि अध्यापकों के हित में एक और अहम कदम उठाते हुए उनके वेतन को 20 से 25 प्रतिशत बढ़ाने तथा भविष्य में इसे हर वर्ष 1 बार महंगाई की दर के अनुसार शत-प्रतिशत आधार पर बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब जे.बी.टी./ड्राइंग टीचर, मास्टर व स्कूूल लैक्चररों के तौर पर लगे अतिथि अध्यापकों को एक जुलाई 2018 से क्रमश 26,000 रुपए, 30,000 रुपए व 36,000 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा। यही नहीं इनका वेतन हर वर्ष एक जनवरी व एक जुलाई से हरियाणा प्रदेश के ‘कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडैक्स’ में होने वाली बढ़ौतरी के बराबर दर से बढ़ता रहेगा।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि अतिथि अध्यापकों के 4 संगठनों के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उनकी मीटिंग हुई थी जिसमें अतिथि अध्यापकों के हित में विशेष कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान भाजपा सरकार शुरू से ही अतिथि अध्यापकों के हित में कदम उठाती आई है। हरियाणा सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए यह भी निर्णय लिया है कि भविष्य में इन अतिथि अध्यापकों का वेतन महंगाई की दर के अनुसार शत-प्रतिशत आधार पर हर साल जनवरी व जुलाई माह में बढ़ता रहेगा। इस प्रकार अगली बढ़ौतरी 1 जनवरी 2019 से लागू होगी।

Rakhi Yadav