कार की किश्तें जमा करवाने के नाम पर ले लिए 3 लाख, बाद में दिया धोखा

2020-11-25T21:05:43.067

पानीपत, 25 नवम्बर (संजीव नैन) : बकाया लोन वाली कार को भी दो दोस्तों ने मिलकर पूरी कीमत लेकर दिलवा दिलाया तथा भरोसा दिलाया कि बाकी की किश्तें वह खुद भर देेंगे। अब आरोप है कि कार की बकाया किस्तें न देने के कारण बैंक द्वारा कार खरीदने वाले को परेशान किया जाने लगा है। जिस पर पीडि़त ने एसपी को शिकायत देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। एसपी कार्यालय द्वारा जिला अटार्नी से सलाह के बाद थाना शहर पुलिस को केस दर्ज करके जांच के आदेश दिए गए हैं। जिसके आधार पर थाना शहर में मामला दर्ज करके पुलिस जांच में जुट गई है।
थाना मडलौडा क्षेत्र के अंतर्गत गांव कवि निवासी 32 वर्षीय महेश कुमार पुत्र रामभज ने दी शिकायत में बताया कि वह गाडिय़ों की सेल-परचेज का काम करता है। उसने वर्ष-2019 में करनाल निवासी सुरेश पाल से एक एसेंट गाड़ी खरीदी थी। विकास कालोनी निवासी आकाश के पास उसका आना-जाना था जो कि एक गाडिय़ों की कम्पनी में मैनेजर है। जिसने उक्त गाड़ी को अपनी जिम्मेदारी पर दिलवाया था। चूंकि गाड़ी पर लोन था कि इसीलिए आकाश ने उसे कहा कि विनय को पैसों की जरूरत है, वह तीन लाख रुपए नकद विनय को दे दे तथा गाड़ी की बकाया किश्तें विनय भरता देगा व 14 माह में सारा लोन क्लीयर करके गाड़ी उसके नाम करवा देगा। चूंकि वह आकाश को जानता था व उसने ही अपनी जिम्मेदारी पर यह गाड़ी दिलवाई 13 अप्रैल, 2019 को उसके व विनय के बीच हुए एग्रीमेंट पर बतौर गवाह हस्ताक्षर किए थे तो उसने आकाश के कहे अनुसार तीन लाख रुपए विनय को दे दिए। लेकिन 14 महीनों के दौरान अभी तक विनय ने कोई भी किश्त जमा नहीं करवाई। जिससे बैंकों व फाइनेंसरों को उस पर दबाव पड़ा है जिसके चलते उसे किश्तें चुकानी पड़ी, अन्यथा उक्त गाड़ी बैंक द्वारा अपने कब्जे में ले ली जाती। इसी दौरान उसने जब भी आकाश को किस्त जमा करवाने बारे फोन किया तो उसने धमकी दी कि यदि उसके घर पर आया तो वह उसे जान से मार देगा। उसने इस संबंध में गत 18 जून को थाना औद्योगिक सैक्टर-29 पुलिस को शिकायत दी थी लेकिन करीब एक माह बाद उसे बताया गया कि इस संबंध में कार्रवाई थाना शहर में होगी। पुलिस ने आरोपियों पर धोखाधड़ी, साजिश व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Content Editor

Sanjeev Nain