3 ट्यूवबैल कनैक्शनों से जुड़े 3 ट्रांसफार्मर चोरी

2020-11-29T00:16:04.47

पानीपत, (संजीव) : गांव नौल्था के खेतों में लगे 3 कृषि ट्रांसफार्मर को रात के समय चोरों ने चोरी कर लिया है। इस ट्रांसफार्मरों पर तीन ट्यूबवैल कनैक्शन चल रहे थे जिनकी बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। उपभोक्ताओं द्वारा बिजली निगम को सूचना दिए जाने के बाद निगम के एक्सईएन से पुलिस को शिकायत दी है। जिसके आधार पर थाना इसराना में केस दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड सब डिवीजन इसराना के एक्सईएन द्वारा मैमो संख्या 2913 के तहत दी गई शिकायत में बताया गया है कि गत 23 नवम्बर की रात को अज्ञात चोरों ने गांव नौल्था के खेतों में लगे तीन कृषि ट्रांसफार्मर या उनमें से सामान चोरी कर लिए हैं। जिन पर ट्यूबवैल कनैक्शन एपी03-1436, एपी03-1382 तथा एपपी03-1377 को बिजली सप्लाई दी जा रही थी। जिस संबंध में किसानों से शिकायत मिलने पर क्षेत्र के जेई की टीम को मुआयना करने के लिए भेजा गया। जिसने मौके का निरीक्षण करने उपरांत मामले के सही होने की रिपोर्ट दी है। पुलिस से मांग की गई है कि इस संबंध में केस दर्ज करके निगम को रिपोर्ट करें ताकि किसानों की बिजली सप्लाई को बहाल किया जा सके। थाना इसराना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Content Editor

Sanjeev Nain