ड्यूटी करने वाले यात्री परेशान, 303 पैसेंजर का समय बदलने की मांग

8/19/2018 11:25:53 AM

पानीपत(राजेश): पानीपत से अम्बाला की ओर जाने सैंकड़ों रेल यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक पानीपत से 54303 पैसेंजर ट्रेन के समय में बदलाव की मांग की है। रेल यात्रियों ने विक्रम जीत, तिलक बजाज, ऋषि कुमार, सतविंद्र, देशराज, अनिल शर्मा, गुरुबक्ख सिंह, गुरप्रीत सिंह, अश्वनी, महेश, राजेश, वरूण एवं रिशपाल आदि ने रेलवे की शिकायत बुक में अपनी शिकायत लिखकर एवं अपने साइन करके अपनी मांग को रेलवे स्टेशन अधीक्षक को सौंपा है। 

रेल यात्रियों ने बताया कि अधिकतर लोगों को छुट्टी शाम को 6 बजे होती है और 6 बजकर 5 मिनट 54303 ट्रेन का समय कर दिया है। पहले इस ट्रेन का समय 6:32 पर था, जिसे हम अपनी ड्यूटी पूरी करके भी आराम से पकड़ लेते थे, लेकिन अब 15 अगस्त से रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के समय में बदलाव होने से हमारी इस 54303 पैसेंजर ट्रेन का भी समय बदल गया है। अब हर रोज यह रेल यात्रियों की यह ट्रेन निकल जाती है। रेल यात्रियों ने बताया कि 54543 डियू जो कि पानीपत से शाम को 5.50 पर चलती है, जबकि 54303 ट्रेन 6.32 पर थी, दोनों ट्रेनों के बीच आधे घंटे का ज्यादा समय था, जिस वजह से रेल यात्रियों को आसानी थी और वे आराम से 54303 ट्रेन पकड़ लेते थे। 

सभी रेल यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से हाथ-पैर जोड़कर प्रार्थना की। 303 पैसेंजर ट्रेन का वही पुराना वाला समय 6.32 कर दिया जाए ताकि रेल यात्रियों को आसानी हो सके। इस अवसर पर विक्रम जीत, तिलक बजाज, ऋषि कुमार, सतविंद्र सिंह, देशराज, अनिल शर्मा, गुरुबक्ख सिंह, गुरप्रीत सिंह, अश्विनी, महेश, राजेश, वरुण एवं रिशपाल आदि ने रेलवे की शिकायत बुक में अपनी शिकायत लिखकर एवं अपने साइन करके अपनी मांग को रेलवे प्रशासन को दिया है। रेल यात्रियों ने कहा कि अगर 303 पैसेंजर ट्रेन का समय नहीं बदला तो रेलवे के बड़े अधिकारियों के सामने भी अपनी मांग रखेंगे।

Rakhi Yadav