कई दिनों से लाइब्रेरी में 46 BULB व 14 LED पड़े ठप्प, न.नि. नहीं दे रहा कोई ध्यान

12/31/2019 2:41:27 PM

पानीपत (आशु) : शहर के ऐतिहासिक किले पर आने वाले पर्यटकों एवं बच्चों को देखते हुए प्रशासन द्वारा लाइब्रेरी का निर्माण करवाया गया था, ताकि बच्चे पार्क में ताजी हवा लेने के साथ-साथ पढ़ाई का भी लुत्फ उठा सकें। बता दें कि उसी लाइब्रेरी में आज पिछले कई दिनों से करीब 46 बल्ब व 14 एल.ई.डी. खराब पड़े हैं, जिन्हें बदलवाने की ओर न.नि. का कोई ध्यान नहीं है।

हालांकि न.नि. द्वारा लाइब्रेरी में कर्मचारी को भी नियुक्त किया हुआ है और शहर में चल रहे लाइट्स के टैंडर्स में ही इन लाइट्स को भी ठीक किया जा सकता था अथवा बदला जा सकता था, लेकिन इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। मामले की जानकारी मिलने पर जब न.नि. अधिकारियों से वार्तालाप की गई तो पता चला कि अधिकारियों को मामले की जानकारी ही नहीं है, जबकि मौके पर रोजाना पढऩे के लिए आने वाले बच्चों का अच्छा खासा तांता लगता है। अब ऐसे में बच्चे किस प्रकार से पढ़ाई कर रहे होंगे, इसका अंदाजा कोई भी लगा सकता है। वहीं अधिकारियों ने खराब लाइट्स बदलने के तुरंत प्रभाव से कर्मचारियों को निर्देश जारी किए हैं।

Isha