बैंक से लोन करवाने का झांसा देकर 10 लोगों से ठग लिए 5.96 लाख

2020-11-29T02:16:22.827

पानीपत, (संजीव नैन) : बैंक से लोन करवाने के नाम पर 10 लोगों से 5 लाख 96 हजार की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पांच महिलाओं ने एक महिला सहित दो लोगों पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। जिस पर थाना किला में मामला दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सैनी कालोनी निवासी 39 वर्षीय रीना पत्नी पंकज व चार अन्य महिलाओं ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पड़ोस में कमलेश नाम की महिला रहती है जिसने उन्हें बताया कि वह बैंक में नौकरी करने के साथ-साथ बैंक से लोन दिलवाने का काम करती है। वह उन्हें भी एक आईडी पर 5 लाख रुपए का लोन दिलवा देगी। इस प्रकार से वह महिला के झांसे में आ गई तथा अपने बच्चों व पति सहित 6 आईडी उक्त महिला को दे दी। बाद में महिला ने उसे बताया कि प्रत्येक आईडी पर लोन की पहली किस्त के तौर 20 हजार रुपए एडवांस देने होंगे ताकि वह जल्दी लोन करवा सके। जिस पर रीना ने 15-15 व 20-20 हजार रुपए करके तीन साल में करीब 4 लाख रुपए महिला को दे दिए। इसके अलावा शीला से 56 हजार रुपए, कृष्णा से 50 हजार रुपए, चंदा से 50 हजार रुपए तथा उर्मिला से भी 40 हजार रुपए लोन के बहाने उक्त महिला ने ले लिए। लेकिन इतना बीच जाने के बावजूद भी महिला व उसके साथी कर्मी मनीष ने अभी तक किसी का भी लोन नहीं करवाया है। जिस पर उन्होंने अगस्त, 2020 में थाना किला में दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दे दी। जैसे ही आरोपी मनीष को इस शिकायत के बारे में पता चला तो उसने मोबाइल पर रीना के साथ गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी है। जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान है तथा अन्य महिलाओं को भी जान का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
 

Content Editor

Sanjeev Nain