ट्रक-बस की भिड़ंत में 60 यात्री घायल

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2017 - 03:01 PM (IST)

पानीपत: धुंध के कारण सड़क पर दृश्यता न के बराबर होने के चलते जींद हाईवे पर गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल के सामने एक बस पानीपत से सफीदों जा रहे सहकारी समिति के ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस सवार करीब 60 यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल ओमपति निवासी जींद, महेंद्र निवासी मोखरी जिला जींद, चेतमल निवासी नेपाल, संदीप व इसकी माता ओमी निवासी समालखा आदि को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया,

वहीं मामूली रूप से घायल लोग अन्य वाहनों में सवार होकर अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो गए। सूचना पाकर पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक व बस को के्रन की मदद से सड़क किनारे करवाकर यातायात सुचारु करवाया। वहीं, पानीपत पुलिसलाइन के पास भी धुंध में दिखाई न देने के कारण एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे कुछ देर के लिए दिल्ली लाइन पर जाम लग गया। इसके अलावा जी.टी. रोड स्थित एलिवेटिड हाईवे, बी.बी.एम.बी. कट के साथ-साथ कई अन्य जगहों पर भी कुछ वाहन आपस में टकराने के कारण मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static