7 दिन में 3 सब-डिवीजनों पर जल गए 80 ट्रांसफार्मर

7/12/2018 12:46:21 PM

समालखा(राकेश): भीषण गर्मी व ओवरलोडिंग के चलते बिजली के ट्रांसफार्मर्स पर इसका गहरा असर पड़ रहा है। समालखा बिजली विभाग एक्स.ई.एन. के अंतर्गत समालखा, बिहोली व छाजपुर सब डिवीजन में 7 दिन में 80 ट्रांसफार्मर जल गए, जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई गई है। जिनमें ज्यादातर ट्रांसफार्मर खेतों के शामिल हैं। अगर यही हाल रहा, तो जुलाई माह में आंकड़ा 300 के आसपास पहुंच सकता है। इससे विभाग को हर साल भारी नुक्सान हो रहा है। उपभोक्ताओं का ये भी कहना है कि मैंटेनैंस के अभाव में ट्रांसफार्मर जल रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि बिजली विभाग के नियमों के मुताबिक 10 के.वी. के ट्रांसफार्मर की कीमत करीब 37 हजार 900, 16 के.वी. की कीमत 34 हजार 400, 20 के.वी. की 37 हजार 800, 25 के.वी. की 42 हजार 500, 63 के.वी. की 79 हजार 350, 100 के.वी. की 1 लाख 6 हजार 800 रुपए, जबकि 200 के.वी. की कीमत 1 लाख 90 हजार तय की गई है, जिनमें से ज्यादातर ट्रांसफार्मर खेतों में 16 के.वी., 25 के.वी., 63 के.वी. व 100 के.वी. के रखे गए हैं। वहीं शहर में तो 100, 200, 400 व 500 के.वी. तक के ट्रांसफार्मर रखे गए हैं। 

वर्ष 2017-18 में नजर डाली जाए, तो पता चला है कि तीन सब डिवीजनों गांव, खेत व शहर में मई-जून व जुलाई माह में 448 ट्रांसफार्मर जल गए थे, जिनकी कीमत करीब 3 करोड़ 36 लाख रुपए बताई जा रही है। जिसमें समालखा सब डिवीजन में मई-माह में 33 ट्रांसफार्मर, बिहोली में 20, छाजपुर सब डिवीजन में 55 ट्रांसफार्मर, जून माह में समालखा सब डिवीजन में 38, बिहोली में 51, छाजपुर में 41, जबकि जुलाई माह में समालखा में 49, बिहोली में 74, छाजपुर में 87 ट्रांसफार्मर शामिल हैं।
 

 

Rakhi Yadav