घायल के बेटे ने ही खुद ढूंढ निकाला दुर्घटना करने का आरोपी, पुलिस को दी सूचना

2020-12-04T01:15:09.19

पानीपत, (संजीव नैन) : करीब एक पखवाड़ा पूर्व पानीपत रिफाइनरी के मुख्य के सामने बाइक की टक्कर लगने से घायल हुए व्यक्ति को अभी तक पूरी तरह से होश नहीं आया है। वहीं घायल के बेटे ने अपने स्तर पर की छानबीन में दुर्घटना करने के आरोपी व्यक्ति का पता लगा बोहली चौकी पुलिस को आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। जिसके आधार पर थाना मडलौडा में केस दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गांव तेमुवट थाना सकलडीला जिला चंदौली उत्तर प्रदेश निवासी 30 वर्षीय नौशाद अली पुत्र हबीबुल रहमान ने बोहली चौकी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पतिा हबीबुल रहमान  बोहली रिफाईनरी में प्राईवेट नौकरी करते है। गत 19 नवम्बर को को एक मोटर साइकिल चालक ने उसके पिता को टक्कर मार दी थी। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल उसका पिता पानीपत के एक निजी अस्पताल में दाखिल है जिन्हें अब तक कोई किसी प्रकार का होश हवास नहीं है। वह अपने के साथ हुई दुर्घटना के बारे में तसल्ली करने के लिए बोहली रिफाइनरी गया हुआ था तो रिफाईनरी गेट पर एक ठेकेदार मिला जिसने उसे बताया कि 19 नवम्बर को एक पानीपत नम्बर की एक बाइक के चालक ने अपनी बाइक को तेज गाति व लापरवाही से चलाकर रिफाइनरी मेन गेट के सामने गोल चक्कर पर एक आदमी को टक्कर मारकर चोट पहंचाई थी जिसे उसने एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल में भिजवाया था। उस समय पूछताछ में बाइक चालक ने अपनी पहचान फूल सिंह निवासी गांव ददलाना के तौर पर दी थी। पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
 

Content Editor

Sanjeev Nain