नकली शराब बनाने का आरोपी स्प्रिट सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे

6/16/2017 12:27:03 PM

पानीपत(अंकुर):कुटानी रोड दलबीर नगर के एक मकान में नकली अंग्रेजी शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सी.आई.ए.-3 की टीम ने गत सुबह तैयार नकली अंग्रेजी शराब व नकली शराब तैयार करने में प्रयोग की जाने वाली स्प्रिट सहित एक आरोपी को काबू किया। आरोपी की पहचान दीपक उर्फ सोनू पुत्र जय सिंह निवासी पहलवान चौक कुटानी रोड के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना किला में आई.पी.सी. की धारा 420, 467, 468, 471, 34 व 63-67 एक्साइज एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी दीपक को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत भेजा दिया गया है। सी.आई.ए.-3 प्रभारी सब-इंस्पैक्टर छबील सिंह ने इस बारे बताया कि वीरवार सुबह गुप्त सूचना मिली की दलबीर नगर के एक मकान में नकली अंग्रेजी शराब तैयार करने का गौरखधंधा चल रहा है। इसी सूचना के आधार पर ए.एस.आई. सुभाष के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर, जिसमें मुख्य सिपाही रविंद्र, धर्मबीर, सिपाही राकेश व सतीश को मौके पर भेजा गया। 

टीम ने मौके पर दबिश दे, मकान से आरोपी दीपक उर्फ सोनू को 11 बोतल तैयार नकली अंग्रेजी शराब, 30 लीटर स्प्रिट व विभिन्न ब्रांड के स्टीकर लगी खाली बोतल सहित काबू किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी दीपक ने बताया कि यह मकान जगबीर निवासी शहरमालपुर का है। जगबीर व ङ्क्षबद्र पुत्र महेंद्र निवासी कुटानी पार्टनरशिप में मिलकर, इसी मकान में नकली अंग्रेजी शराब तैयार कर विभिन्न ब्रांड के स्टीकर लगी खाली बोतलों में डाल सील लगा बेचते हैं। वह तो यहां पर कारिंदे के रूप में कार्य करता है, इसी के साथ-साथ आरोपी ने बताया कि वह एक समय में 3 से 4 पेटी ही नकली शराब तैयार करते थे, इनको बेचने के बाद ही और नकली शराब तैयार करते थे।