गीता के भाइयों व बहन से मिले एडवोकेट मोमिन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2015 - 09:12 PM (IST)

पानीपत, (का.प्र.) : पाकिस्तान में रह रही भारतीय मूक-बधिर लडक़ी गीता के तीन भाइयों व बहन से मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं वकील मोमिन मलिक बुधवार को लुधियाना में मिले और गीता के भाइयों व बहन को कराची कोर्ट व पाकिस्तान स्थित भारतीय हाई कमीशन के कागजात सौंपे। गीता के भाइयों व बहन ने पानीपत के वकील मोमिन मलिक को गीता को वापस भारत लाने के लिए यदि पाकिस्तान जाना पड़े, तो मोमिन मलिक को अधिकृत किया है।

मोमिन मलिक ने बताया कि गीता के भाई विनोद, नन्दू व बहन सुनीता ने उन्हें एक अधिकृत लेटर पर साइन करके दिए है, ताकि गीता की पाकिस्तान में जाकर सही तरह से पैरवी की जा सके। मोमिन मलिक ने बताया कि गीता के भाइयों व बहन ने गीता को वापस भारत लाने में मदद करने के लिए भारत सरकार, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का भी आभार व्यक्त किया है। भाइयों व बहन ने कहा है कि यदि सरकार को उनके बारे में गीता के परिजन होने का किसी भी प्रकार का कोई शक है, तो वह उनका डी.एन.ए. टेस्ट करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि गीता के वे तीन भाई व गीता की छोटी बहन सुनीता लुधियाना में ही रहते हैं और उनके माता-पिता सहरसा, बिहार में। गीता की आयु अब करीब 30 वर्ष है।
मोमिन मलिक ने बताया कि वे गीता के परिजनों से विशेष रूप से मिलने लुधियाना गए थे, जहां पर गीता के परिजनों ने उनका जोरदार स्वागत किया और गीता को वापस भारत लाने में मदद करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे गीता को वापस भारत लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। भारत सरकार व विशेष रूप से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी निरंतर गीता को जल्द से जल्द भारत लाना चाहते हैं।
गौरतलब है कि पानीपत के मोमिन मलिक एडवोकेट इसी वर्ष अगस्त में रक्षाबंधन के मौके पर पाकिस्तान के कराची में रह रही भारतीय मूक बधिर लडक़ी गीता से राखी बंधवाने के लिए वहां पर गए थे। ईदी ट्रस्ट कराची ने वहां पर उनके संरक्षण में रही गीता से मोमिन मलिक को राखी बंधवाने की अनुमति देने से मना कर दिया गया। जिसके विरोध में मोमिन मलिक ने पाकिस्तान के कराची के जिला व सैशन जज और मानवाधिकार आयोग के जज अहमद की कोर्ट में अपील दायर की थी। वहीं पर कोर्ट में ही मोमिन मलिक गीता से मिले थे और गीता को जल्द से जल्द भारत लाने में उनकी हर तरह से मदद का आश्वासन दिया था। मोमिन मलिक ने बताया कि गीता की बहन सुनीता की काफी हद तक गीता से ही शक्ल मिलती है और वह गीता से छोटी है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static