ऑल इंडिया प्रो. कबड्डी में खिलाड़ियों ने झटके मेडल

7/13/2018 10:33:26 AM

समालखा(वीरेंद्र): ऑल इंडिया प्रो. कबड्डी में पैराडाइस पब्लिक स्कूल समालखा मिट्ठू एकैडमी के 3 खिलाडिय़ों ने गोल्ड मैडल और 8 खिलाडिय़ों ने सिल्वर मैडल जीतकर समालखा ही नहीं जिला पानीपत के साथ हरियाणा प्रदेश का देश में नाम ऊंचा करने का कार्य किया है। पैराडाइज पब्लिक स्कूल में सभी 11 खिलाडिय़ों के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन करवाया गया, जिसमें चंडीगढ़ की अंडर -14 वर्ग टीम में खेलने वाले खिलाड़ी रोहित, दीपक और अनिकेत जिसने गोल्ड मैडल पर अपना कब्जा जमाया, जबकि अंडर-14 झारखंड की टीम में सिल्वर मैडल जीतने वाले खिलाडिय़ों में निशांत मुकाबीर, इकराम, मोहिन, रोहता, अनुज, राजू फौजी समेत 8 खिलाडिय़ों ने अपना बहुत ही अच्छे तरीके से प्रदर्शन किया और सिल्वर मैडल पर अपना कब्जा जमाया। 

मिटू एकैडमी के कोच सलमान ने बताया कि 6 से 8 जुलाई तक 3 दिवसीय ऑल इंडिया प्रो.कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कुंडली स्थित पारकर माल में आयोजित करवाया गया। मिट्ठू एकैडमी के सभी 11 खिलाडिय़ों ने बहुत ही अच्छे तरीके से अपना हुनर दिखाया। एकैडमी के संचालक और कोच सलमान ने बताया कि मिट्ठू एकैडमी के सभी खिलाड़ी बहुत ही अच्छे तरीके से कोङ्क्षचग लेकर अपने भविष्य को उजाले की ओर ले जाने का कार्य कर रहे हैं।इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल सतनारायण, संदीप गाहल्याण, रविंद्र, मनीष डिकाडला सत्यप्रकाश मौजूद थे।

 

 
 

Rakhi Yadav