रोबोटिक डॉग ‘क्लूम्सी’ ने राष्ट्रपति भवन की साइंस म्यूजियम में बनाई जगह

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2015 - 02:30 PM (IST)

पानीपत (नैन) : उम्र छोटी और जज्बा बड़ा। छोटी उम्र में ही कुछ ऐसा करने की ललक जिससे समाज व देश का हित हो, ऐसी कामना मन में लिए अर्श शाह दिलबागी ने एक ऐसा रोबोटिक डॉग तैयार किया है जिसका स्वयं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन स्थित नवाचर कक्ष स्थित साइंस एंड इनोवेशन म्यूजियम में गत मंगलवार को इनोग्रेशन किया है।

इसके साथ ही अर्श शाह दिलबागी द्वारा तैयार किए गए रोबोटिक डॉग ‘क्लूम्सी’ को राष्ट्रपति भवन स्थित साइंस म्यूजियम ‘नवाचर कक्ष’ में स्थाई स्थान मिल गया है। वहीं अर्श शाह ने रोबोटिक डॉग ‘क्लूम्सी’ तैयार कर जिस बुद्धिमता का परिचय दिया है, उसकी सर्वत्र पूरी सराहना हो रही है। देश के राष्ट्रपति की आफिशियल फेसबुक के कवर पेज पर भी इन अभूतपूर्व क्षणों की यादगार बनाया जा रहा है।

अर्श शाह दिलबागी ने बताया कि डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल थर्मल, पानीपत से उसने अभी 12वीं की परीक्षा पास की है। उसकी रोबोटिक प्रोजैक्ट बनाने में विशेष रूचि रही है। वे पहले भी विभिन्न रोबोटिक प्रोजैक्ट तैयार कर चुके हैं। उसके द्वारा तैयार किए गए प्रोजैक्टों के कारण उसे दो बार राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

यह तीसरा मौका है जब उसे रोबोटिक डॉग ‘क्लूम्सी’ तैयार करने और राष्ट्रपति भवन के साइंस म्यूजिक में जगह मिलने के कारण उसे राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है। रोबोटिक डॉग तैयार करने की प्रेरणा बारे अर्श शाह ने बताया कि उसे डॉग पालने में विशेष रुचि रही है लेकिन उसके परिवार में लोग डॉग पालना इतना पसंद नहीं करते। हालांकि उसकी रोबोटिक प्रोजैक्ट बनाने की रुचि पहले ही रही है, इसलिए अपनी रुचि को परवान चढ़ाने के लिए उसने रोबोटिक डॉग बनाने का निर्णय लिया। उसने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे अपने समय का सदुपयोग करते हुए ऐसे कार्य अथवा निर्माण करें जो समाज वे देश के हित में हो। ऐसा करके न केवल वे अपनी प्रतिभा निखार पाएंगे, बल्कि भावी युवा पीढ़ी के लिए भी प्रेरणास्रोत बन सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static