रेप केस में पैरवी करने पर वकील के घर पर पथराव,जान से मारने की धमकी

8/30/2015 11:05:46 PM

 \पानीपत, (संदीप) : रेप केस की पैरवी कर रहे वकील को जान से मारने की धमकी दी गई और घर पर पथराव किया गया। वकील ने इसकी शिकायत पानीपत के पुलिस अधीक्षक से की है। उसने पुलिस प्रशासन से कोर्ट में केसों की पैरवी करने करने के लिए सुरक्षा मांगी है। वकील का कहना है कि रेप के आरोपियों के परिवार केस की पैरवी ने करने तथा समझौता करने का दबाव बन रहे थे। केस की पैरवी करने पर उनको लगातार जान से मारने की धमकी भी मिल रही है।

वकील डा. प्रदीप पांचाल की शिकायत पर 28 अगस्त को सेक्टर 6 के रहने वाले संदीप मलिक, मोनू मलिक, मामन और परिवार पर जातिसूचक शब्द कहने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। पांचाल ने बताया कि वह सौंदापुर की रहने वाली 17 साल की युवती के साथ जुलाई महीने में हुए गैंगरेप के केस की पैरवी कर रहा है। इस केस में संदीप मलिक, मोनू मलिक और मामन आरोपी हैं। पुलिस संदीप मलिक और मोनू मलिक को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन अभी तक मामन पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वकील प्रदीप पांचाल ने मामन और उसके परिवार के लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसको लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। फोन पर आरोपियों के द्वारा अपशब्द कहे जा रहे हैं। आरोपियों का कहना है कि वो उस युवती के रेप केस की पैरवी न करे, बल्कि पंचायती तौर पर समझौता करवा दे। आरोपियों ने उसके खिलाफ महिला का इस्तेमाल भी कर चुके हैं। महिला के द्वारा उनके पास बार-बार फोन करवाया गया, ताकि उस पर महिला से छेड़छाड़ का केस दर्ज करवा सके, लेकिन उन्होंने इसकी शिकायत एसपी राहुल शर्मा को की है। उन्होंने पूर्ण न्याय और सुरक्षा का भरोसा दिया, लेकिन बावजूद इसके शनिवार को देर रात 12 बजे बाइक पर सवार होकर आए 4 युवकों ने उसके घर पर पथराव कर घर के शीशे तोड़ दिए। उन्होंने इसके बारे में पुलिस उपअधीक्षक दलबीर सिंह को फोन किया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया, लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।