हिंदी न आने पर टीचर ने उखाड़ डाले 4 साल की बच्ची के बाल

9/15/2015 1:02:22 PM

पंचकूला: गत सोमवार को जहां देशभर में हिंदी दिवस की धूम थी वहीं एक छात्रा को हिंदी का ज्ञान न होने की वजह से इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी। पंचकूला के मोरनी के गांव बलौटी गांव में रहने वाले मिलकीयत ने बताया कि गत शुक्रवार को दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली उनकी बेटी अंकिती स्कूल गई थी। अंकिती से मैडम ने हिंदी के कुछ सवाल करते हुए लिखने को कहा लेकिन वह इसे पूरा नहीं कर सकी। इससे नाराज मैडम ने बच्ची के सिर के बाल उखाड़ लिए।

हिंदी दिवस पर हुई इस घटना से सहमी सात वर्षीय बच्ची अंकिती के पिता उसे मैडीकल जांच के लिए जनरल अस्पताल ले आए। इस दौरान उनके साथ पंचकूला के तहसीलदार भी मौजूद रहे। वहीं पंचकूला के तहसीलदार सुरिंदर वर्मा ने कहा कि मैडीकल जांच रिपोर्ट के आधार पर ही इस मामले में आगे कोई कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त विवेक आत्रेय ने इस बारे में कहा कि इस संबंध में शिकायत मिली है, जिसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई होगी। वहीं टीचर सविता ने आरोपों को नकारा है और कहा कि पढ़ाई के संदर्भ में उन्होंने बच्ची को डांटा जरूर था। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि बच्ची के बाल कटवाए गए हों।