बकरीद पर आसमान छू रहे बकरों के दाम

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2015 - 11:21 PM (IST)

बापौली, (पंकेस) : 25 सितम्बर को मनाई जाने वाली ईद-उल्ल-जुहा (बकरीद) को लेकर बकरों की मांग बढ़ गई है और बकरों के भाव आसमान को छूने लगे हैं। जिससे बकरों का भाव 2 हजार से लेकर 15 हजार रूपए तक बढ़ गया है। जिन बकरों के शरीर पर कुरान की आयते व कलमा लिखे हुए हैं। उनके तो भाव दिन-प्रतिदिन लाखों रूपए में बढऩे से आमजन से दूर हो रहे हैं। 

बकरीद को लेकर मुस्लिम समुदाय में तैयारी जोरों से चल रही है। समुदाय का हर व्यक्ति बकरे की कुर्बानी देने के लिए बकरे की खरीद कर रहा है। मुस्लिम बाहुल्य गांव राणा माजरा, पत्थरगढ़, जलालपुर द्वितीय, गढ़ी बेसिक, नवादा पार आदि गांवों में मुस्लिम समुदाय के लोग उत्तर प्रदेश व अन्य दूसरे स्थानों से बकरों को महंगे भाव में खरीद कर ला रहे हैं। पत्थरगढ़ गांव के नौशाद, इमरान, मेहरबान, याकूब आदि ने बताया कि बकरीद का त्यौहार उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस त्यौहार पर बकरे की कुर्बानी देने से ही शुभ माना जाता है। अन्यथा उक्त त्यौहार अधूरा रहता है।
 
 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static