कार की टक्कर से बाइक सवार घायल, पीजीआई रैफर

2020-11-28T02:31:38.73

पानीपत, (संजीव नैन) :सैक्टर-25 बाईपास ऊझा चौंक पर तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से बाइक सवार के गंभीर रूप से घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। जहां से उसकी हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया है। घटना की सूचना पाकर बलजीत नगर चौकी से हैड कांस्टेबल राम प्रसाद व ईएचसी राजेश पीजीआई पहुंचे और घायल के बयान दर्ज किए। जिसके आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
राकेश कालोनी निवासी कमल उर्फ बंटी पुत्र महिपाल निवासी दलबीर नगर राकेश कालोनी नेबताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। शनिवार की शाम को वह किसी काम से बाइक पर सवार होकर सैक्टर-25 जा रहा था। जैसे ही सैक्टर-25 बाईपास ऊझा चौक पर पहुंचा तो पीछे से एक कार का चालक अपने वाहन को तेज रफ्तार, गफलत और लापरवाही से चलाता हुआ आया तथा सीधे उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक सहित सडक़ पर जा गिरा तथा उसे गंभीर चोटें आई। हादसे के बाद थोड़ी देर तक कार चालक रुका तो उसने कार का नम्बर नोट कर दिया। बाद में चोटों का ताव न सहते हुए वह बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो उसने खुद को सिविल अस्पताल में दाखिल पाया। पुलिस ने केस दर्ज करके गाड़ी नम्बर के आधार पर फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Content Editor

Sanjeev Nain