रिफाइनरी में क्लोरीन गैस के रिसाव से मची अफरा-तफरी, फिर घोषित की गई आपदा

12/5/2019 3:32:29 PM

ददलाना (पुरुषोत्तम) : पानीपत रिफाइनरी, स्थान,पीटी, कूलिंग टॉवर में क्लोरीन गैस का रिसाव होने की सूचना मिलते ही चहुंओर अफरा-तफरी मच गई। बुधवार सुबह 11 बजे यह इस घटना हुई और 11:20 बजे स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आपदा घोषित की गई। उसके बाद उससे बचने का प्रयास शुरू कर दिया गया। आपातकालीन कॉल प्राप्त होते ही तुरंत मेन फायर स्टेशन एवं सैटेलाइट फायर स्टेशन से दमकल गाडिय़ां साइट पर पहुंची।

विषैली गैस क्लोरीन लीकेज पर काबू करने के लिए वाटर कर्टन के माध्यम से आपातकाल नियंत्रण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। संजय भटनागर, ई.डी., पी.आर.पी.सी. को इस बारे तुरंत सूचना दी गई, जो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति का आंकलन किया। लगभग एक घंटे के सफल प्रयास के बाद दोपहर लगभग 12 बजे स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण कर सबकुछ सामान्य होने की घोषणा की गई।


 

Isha